
कुण्डलपुर
July 26, 2024
चम्पो मढ़
July 26, 2024पंच मढ़ की ओर पश्चिामोन्मुख प्रवेश द्वार वाले इस जिनालय में संवत् 1200 की दस फुट उत्तुंग, अष्ट प्रतिहार्ययुक्त तीर्थंकर शांतिनाथ की भव्य प्रतिमा, दांये-बायें 7 फुट ऊँची तीर्थंकर कुंथनाथ एवं अरहनाथ की मूर्तियों सहित यह त्रिमूर्ति दर्शनीय है। मंदिर तीन फुट के आसन पर 18 फुट लम्बा, 13 फु. चौड़ा और 28 फुट ऊँचा है।