श्री सीताराम चतुर्वेदी ‘अटल’
September 17, 2024श्री ओमप्रकाश सक्सेना ‘प्रकाश’
September 17, 2024जन्म – 23 फरवरी सन् 1932
जन्म स्थान – कोंच (जालौन)
जीवन परिचय – पं. श्री प्रकाश द्विवेदी का जन्म कोंच (जालौन) में सन् 1932 में 23 फरवरी को हुआ था। आपके पिता पं. रामनाथ द्विवेदी थे। संप्रति आप टंकी वाला हाता सीपरी बाजार में निवास कर रहे हैं। आपने एम.एससी. तक शिक्षा प्राप्त की है। आप उ. मा. वि. के प्राचार्य के पद पर हैं। आपने सन् 1960 से काव्य एवं निबंध लेखन प्रारम्भ कर दिया था। अभिनन्दन पत्र, अनुपम चित्र, तुम और मैं, मानव, दीपमालिका इत्यादि आपकी प्रमुख रचनायें हैं। द्विवेदी जी ने बुन्देली एवं खड़ी बोली दोनों में रचनायें की हैं। आप प्रमुखतया हास्य रस के कवि हैं।