विद्यावारिधि पं. द्वारिकेश मिश्र
September 16, 2024पण्डित राधाचरण द्विवेदी
September 16, 2024जन्म – माघ कृष्ण 9 तिथि 1979 वि.
जन्म स्थान – झाँसी
जीवन परिचय – कविवर रामभरोसे हयारण ‘अभिराम’ का जन्म हयारण परिवार में झाँसी में 1979 वि. की माघ कृष्ण 9 तिथि को हुआ था। आपने विद्यालय की शिक्षा मात्र कक्षा 7 तक ही प्राप्त की किन्तु स्वाध्याय एवं सत्संग से आपने पर्याप्त काव्य शास्त्रीय ज्ञान अर्जित किया है जो एक अच्छे कवि के लिए भी ईर्ष्या की वस्तु है। आप ताँबा, पीतल एवं चाँदी के बर्तन बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं। आपका निवास स्थान 90 गुदरी झाँसी है।
अभिराम जी ने ब्रज, बुन्देली एवं खड़ी बोली में उत्कृष्ट रचनायें की हैं आपकी भाषा में सरलता, प्रभावोत्पादकता एवं मौलिकता तथा प्रवाह का पर्याप्त समावेश है जिसमें प्रसाद एवं माधुर्य की भी कमी नहीं। आपके काव्य में शान्त एवं वीर रस का अच्छा परिपाक देखा जा सकता है।