
दतिया के तालाब एवं बावड़ियाँ
October 8, 2024
उड़नू की टौरिया
October 8, 202410वीं-11वीं सदी ई. में निर्मित इस मंदिर का निर्माण ग्वालियर के कच्छपात शासकों द्वारा कराया गया। इस मंदिर की अनुपम तल योजना आकर्षक है। सर्वतोभद्र शैली में निर्मित इस शिवालय में चारों दिशाओं में प्रवेश द्वार हैं। मध्य में गर्भगृह के चारों ओर मण्डप, उपमंडपो की संरचना है। गर्भ गृह में शिवलिंग के अलावा गणेश एवं पार्वती की प्रस्तर निर्मित प्रतिमायें हैं। पाषाण निर्मित देवस्थान के मंडप, उपमंडप के स्तम्भ अलंकृत हैं। यह देवस्थान राज्य सरक्षित स्मारक है। जिला मुख्यालय दतिया से 30 किलोमीटर दूर भांडेर तहसील मुख्यालय है भांडेर से चिरगांव रोड पर 5 किलोमीटर की दूरी पर प्राचीन शिव मंदिर, भरौली स्थित है।