रायसेन
January 31, 2025अशोकनगर
January 31, 2025जिला मुख्यालय होशंगाबाद नर्मदा नदी के तट पर स्थित एक पावन नगरी के रूप में विख्यात है। नर्मदा नदी जिले के अन्य भू-भागों में प्रवाहित है। इसके अतिरिक्त एक मुख्य तवा नदी भी जिले में प्रवाहित है। इस कारण इस जिले में तालाबों की संख्या नगण्य है।
जिले की होशंगाबाद तहसील में जासलपुर तालाब, सोना सवारी तालाब, फटहोटा तालाब स्थित हैं।
सोहागपुर तहसील
सोहागपुर तहसील में डीखेड़ा तालाब स्थित है।
सिवनी मालवा
सिवनी मालवा तहसील में हिरनखेड़ा तालाब, शिवपुर (रेगुलेटर) एवं नसजिर तालाब स्थित हैं।
हरदा तहसील
हरदा तहसील में हीरापुर तालाब, बजनिया तालाब, छीपावड़ तालाब, पोखरनी तालाब, खामलई तालाब स्थित हैं।इन सभी तालाबों से सिंचाई की जाती है।
(संदर्भ – होशंगाबाद जिला गजेटियर, पृ. 493)