जबलपुर
January 31, 2025रायसेन
January 31, 2025बुन्देलखंड की अंतिम सीमा पर स्थित मंडला जिला बुन्देलखंड का एक मात्र ऐसा जिला है, जिसमें देश की स्वतंत्रता के पूर्व तक उल्लेखनीय तालाब के रूप में मात्र एक तालाब कान्हा में विद्यमान है।
कान्हा
मंडला तहसील के अंतर्गत कान्हा ग्राम मंडला से 89 कि.मी. दूर स्थित है। कान्हा की प्रसिद्धि मध्यकाल में शिकार के क्षेत्र के रूप में रही है। यहाँ स्थित तालाब के संबंध में कथा प्रचलित है कि सरमन इस तालाब से अपने माता-पिता की प्यास बुझाने हेतु पात्र में जल भर रहे थे, तब यहीं अयोध्यापति राजा दशरथ ने पशु के संदेह में बाण चलाकर सरमन को मृत्यु की गोद में सुला दिया था। तभी से एक मील के क्षेत्र में फैले इस तालाब को ‘सरमन तालाब’ के नाम से जाना जाता है।
जिले के इस उल्लेखनीय तालाब के अतिरिक्त गाँवों में छोटे-छोटे निस्तारू तालाब हैं। इनमें अधिकांश तालाब ग्रीष्म ऋतु आते-आते सूख जाते हैं।
मसयानी डेम का निर्माण सिंचाई हेतु कराया गया है।
(संदर्भ – मण्डला-नैनपुर गजेटियर)