भिण्ड नगर जिले का मुख्यालय है। इसे भिण्ड भदावर के नाम से जाना जाता है। वास्तव में यह भदौरिया राजपूतों (जिसे चौहान राजपूतों की एक शाखा के रूप में जाना जाता है) के अधिकार में बाईस पीढ़ियों तक रहा। भिण्ड में विद्यमान दुर्ग पृथ्वीराज चौहान के समय का है।
भिण्ड के गौरीताल के तट पर वन खण्डेश्वर महादेव का मंदिर है। यहाँ का दृश्य बहुत सुहावना है। कहा जाता है कि गौरी ताल का निर्माण चन्द्र बरदाई ने करवाया था। पत्थरों से निर्मित गौरी ताल के घाट अब जर्जर हो गये हैं।
अमहा
जनश्रुति के अनुसार चंदेल शासक परमर्दिदेव के एक प्रसिद्ध वीर मलखान बनाफर ने पृथ्वीराज चौहान की सेना से युद्ध कर सिरसागढ़ के दुर्ग के साथ इस ग्राम को जीता था। जनश्रुति के अनुसार उसी समय की एक बावड़ी यहाँ स्थित है। इसी के पास रेनुका देवी का मंदिर स्थित है।
दबोह
इस ग्राम से लगा हुआ कारधन तालाब है। जिसके घाटों का निर्माण बुन्देला शासकों द्वारा कराया गया था। इस तालाब की विशेषता यह है कि इसमें एक भी मेंढक नहीं मिलता है। इसी के पास देवी मंदिर है, जिसे आल्हा ऊदल के समय का माना जाता है।
इंदुरखी
इंदुरखी में एक विशाल दुर्ग है। दुर्ग के निकट ही एक गहरा (Octagonal) कुआँ है, जिसमें एक शिलालेख लगा है, इसमें 824 या 1824 अंकित है तथा महाराजाधिराजा, गाजा और कुछ सूर्यवंशी महाराज आदि अंकित हैं।
जैतपुर मारी
जैतपुर मारी ग्राम में एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें पूजन-अर्चन हेतु निकटवर्तीय ग्रामों के लोग भी आते हैं। इसके पास दो छोटे-छोटे तालाब हैं।
भिण्ड
भिण्ड तहसील में विशालपुरा, लावन, अक्खा, बिरधानपुरा, हरकी, बाराकला तालाब स्थित हैं।
गोहद
गोहद तहसील में लालपुर, दंदराबा, तराली, झालोखेड़ी, बीरखेड़ी, खनेरा, सैगांव, बमराली खंडर, बाइकिले, बगरई, पिपर सोना, खटीका, झंकरी, तहायल, कमलापुर, सिंगवारी नं. 01, सिंगवारी नं. 2, नीमपुरा, धिरौंजी, कल्यानपुरा, अनाच, बखोली, इटायली, झुलारी, निबरल, भगवासा, सिरसोदोपुर, वीरखेड़ी नं. 03, अंतवा, सिरसपुर, छवेदी, गुमारा, मदरोली, जमदारा, लामी निनोली में तालाब स्थित हैं।
तहसील मेहगाँव
तहसील मेहगाँव में मनहद, पचेरा, लावन, कटवाहा, गधिया तथा कोनहार में तालाब स्थित हैं।
बीसवीं शताब्दी के आरंभ में 744 तालाब जिले में थे, किंतु यह छोटे-छोटे निस्तारी तालाब थे। सन् 1960-61 में जिले में 110 तालाब तथा 4,184 कुएँ थे। सन् 1971-72 में इनकी संख्या बढ़कर क्रमशः 185 एवं 4,767 हो गई थी, जिनसे सिंचाई होती थी।
(संदर्भ – भिण्ड जिला गजेटियर, पृ. 493-297, पृ. 315-316)
आपने बुन्देली कहावतों का भाषा वैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रीय अनुशीलन कर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर मप्र में विभागाध्यक्ष के रुप में पदस्थ रहे।
बुन्देली धरती के सपूत डॉ वीरेन्द्र कुमार निर्झर जी मूलतः महोबा के निवासी हैं। आपने बुन्देली कहावतों का भाषा वैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रीय अनुशीलन कर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर मप्र में विभागाध्यक्ष के रुप में पदस्थ रहे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत, हिन्दी मंच,मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला बुरहानपुर इकाई जैसी अनेक संस्थाओं के अध्यक्ष रहे। आपके नवगीत संग्रह -ओठों पर लगे पहले, सपने हाशियों पर,विप्लव के पल -काव्यसंग्रह, संघर्षों की धूप,ठमक रही चौपाल -दोहा संग्रह, वार्ता के वातायन वार्ता संकलन सहित अनेक पुस्तकों का सम्पादन कार्य किया है। आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से कहानी, कविता,रूपक, वार्ताएं प्रसारित हुई। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में शताधिक लेख प्रकाशित हैं। अनेक मंचों से, संस्थाओं से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है। वर्तमान में डॉ जाकिर हुसैन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट बुरहानपुर में निदेशक के रूप में सेवायें दे रहे हैं।
डॉ. उषा मिश्र
सेवा निवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी केमिस्ट्री और टॉक्सिकोलॉजी गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन।
नाम – डा. उषा मिश्रा पिता – डा.आर.सी अवस्थी पति – स्व. अशोक मिश्रा वर्तमान / स्थाई पता – 21, कैंट, कैंट पोस्ट ऑफिस के सामने, माल रोड, सागर, मध्य प्रदेश मो.न. – 9827368244 ई मेल – usha.mishra.1953@gmail.com व्यवसाय – सेवा निवृत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ( केमिस्ट्री और टॉक्सिकोलॉजी ) गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन। शैक्षणिक योग्यता – एम. एससी , पीएच. डी. शासकीय सेवा में रहते हुए राष्ट्रीय – अंतराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में शोध पत्र की प्रस्तुति , मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर, गृह विभाग द्वारा आयोजित वर्क शॉप, सेमिनार और गोष्ठीयों में सार्थक उपस्थिति , पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सागर में आई. पी. एस., डी. एस. पी. एवं अन्य प्रशिक्षणु को विषय सम्बन्धी व्याख्यान दिए।
सेवा निवृति उपरांत कविता एवं लेखन कार्य में उन्मुख, जो कई पत्रिकाओं में प्रकाशित। भारतीय शिक्षा मंडल महाकौशल प्रान्त से जुड़कर यथा संभव सामजिक चेतना जागरण कार्य हेतु प्रयास रत।